Post Views 891
July 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- यूपी के कलियर शरीफ दरगाह से 13 साल की लड़की को गायब करने वाली महिला आज एक जायरीन परिवार के हत्थे चढ़ गई। अजमेर शरीफ दरगाह के झालरा की तरफ इस आरोपी महिला को गायब हुई लड़की के एक परिचित परिवार ने पहचान लिया और उसे धर दबोचा।गौरतलब है कि कलियर दरगाह में ऊपरी हवा का शिकार एक परिवार के साथ आरोपी तरन्नुम और उसका पति खुर्शीद ने करीबी बनाई और मौका पा कर 13 साल की लड़की को लेकर गायब हो गई।इस मामले में कलियर में पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज है। जिस परिवार की लड़की गायब हुई उन्होंने अपने परिचित लोगो को तरन्नुम और उसके पति खुर्शीद के बारे में बताया। जिसे परिचित मुस्तकीम ने अजमेर दरगाह में पहचान लिया और तरन्नुम को पकड़ कर दरगाह थाना के हवाले कर दिया। मुस्तकीम के अनुसार आरोपियों ने लड़की को किसी के हवाले करके उससे कुछ रकम ले ली है यानी लड़की को बेच दिया गया है। अब इस बारे में पीड़ित परिवार को सूचना दी जाएगी और खुर्शीद को भी तलाशा जाएगा। अभी गायब हुई लडकी कहा है आरोपी तरन्नुम को इसकी जानकारी नही, पर लड़की को बेचने के लिए अपने पति खुर्शीद का नाम जरूर बता रही है। फिलहाल दरगाह के झालरा में पकड़ी गई महिला को पुलिस ने गिरफ्ता कर लिया है और गायब की गई लडकी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved