Post Views 791
July 20, 2017
अजमेर- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, गृहसचिव, पुलिस महानिदेशक को अलग अलग पत्र लिख कर अजमेर शहर में रोजाना हो रही अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अजमेर शहर में ऐसा कोई दिन नही है जिस दिन 2,3 चोरिया नही हुई हो लोग थोड़ी देर के लिये घर से जाते है चोरी हो जाती है,कल जो बैंक में पैसे डालने वालो के साथ खुले आम लूट हुई उसमे पुलिस क्षेत्र को ले के ही उलझ गई।
रोजाना शाम को चौराहो पर नाके बन्दी के नाम पर सिर्फ हेलमेट नही पहनने वालो का चालान काटा जाता है,खुले आम शहर में शराब बिक रही है टाइम का कोई ध्यान नही रखा जाता।
आम जनता अपने आप को अशुरक्षित महसूस कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved