Post Views 771
July 14, 2017
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2016 की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूर्व में दो बोर्ड में निर्धारित किए गए थे अब तीन बोर्ड में लिया जाना निश्चित किया गया है।
आयोग के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त कार्यक्रमानुसार 18 दिन में कुल 864 अभ्यर्थी के साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे। कुल 725 पदों के लिए होने वाले इस साक्षात्कार में राज्य सेवाओं के 334 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 391 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार सुबह 9 बजे तथा दोपहर डेढ़ बजे की पारी में आयोजित होंगे।
पहले दौर में 2 से 4 अगस्त तक, फिर 8 से 11 तक फिर 16 से 18 तक, फिर 21 से 25 तक तथा 28 से 30 अगस्त तक साक्षात्कार तीन बोर्ड द्वारा लिए जाएंगे।
उप सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पूर्ण भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटोप्रतियों सहित साक्षात्कार के समय लेकर उपस्थित होवें। तथा साक्षात्कार के समय अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति भी साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जावेगा। साक्षात्कार पत्र डाक द्वारा प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved