Post Views 1081
July 14, 2017
आशीष अग्रवाल को नाको ने दिया सम्मान। एचआईवी पीडि़तों की मदद करने के लिए मिला सम्मान। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमैन है अग्रवाल।
राज्य रिपेार्ट। नई दिल्ली
राजस्थान में एचआईवी एडस से पीडि़त लोगों की सेवा और मदद करने के लिए उदयपुर जिले के प्राईवेट मेडिकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उमरडा को नई दिल्ल्ी की संस्था नाको और साथी एनजीओ द्वारा सम्मानित किया गया।
उदयपुर एचआईवी/एड्स की दृष्टी से अतिसंवेदनशील जिला है। इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं। एक तो पर्यटकों का दबाव और स्थानीय लोगों की गरीबी का गठजोड सेक्स का एक नया द्वार खोलती है। वहीं दूसरी ओर आदिवासी क्षेत्रों में पहाडी इलाकों के कारण कृषि की कम पैदावार, रोजगार के साधनों की कमी और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की बहुत ज्यादा कमी से रोजगार के लिए बहुत बडी संख्या में पलायन होता है। स्थानीय और बाहरी मजदूरों का यह पलायन उन्मुक्त सेक्स को भी बढावा देता है। यह जिला दो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों का भी केन्द्र है और हाईवे पर ’सेक्स ट्रेफिकिंग‘ काफी ज्यादा है। यह सभी कारण उदयपुर को एचआईवी एड्स की दृष्टि से अति-संवेदनशील बनाते है।
इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस , उमरडा के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने अपनी इच्छा शक्ति से त्वरित कार्यवाही करवाते हुए अपने चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर आईसीटीसी प्रारंभ की और वहां के परामर्शदाताओं को बेहतर कार्य के लिए निर्देशित किया । उसी का परिणाम है कि दस माह में ही कार्य इतने बेहतर तरीके से हुआ कि वहां पर आने वाली सभी गर्भवती महिलाओ, टी0 बी0 मरीजों एवं उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों की एचआईवी की जाँच एवं संक्रमित पाए जाने पर उन्हें तुरंत एम0 बी0 चिकित्सालय में स्थापित ए0आर0टी0 सेंटर पर भेज उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ करवाया । इन्ही कार्यो का मूल्यांकन कर नाको, नई दिल्ली एवं साथी एन0जी0ओ0 द्वारा दिल्ली में अवार्ड से नवाजा गया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved