Post Views 1101
July 14, 2017
सिक्स राउंड रिवाल्वर के साथ युवक गिरफ्तार। 12 बोर की 11 गोलियां हुई बरामद। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया था जाल।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
लूट की वारदात को अंजाम देने के मंसूबे बना रहे अपराधी फजुलुद्दीन को शायद यह पता नहीं था कि वह वारदात अंजाम देगा उससे पहले ही पुलिस उसे धर दबोचेगी । मामले का खुलासा करते हुए अलवर गेट थाना पुलिस ने बताया कि दीप दर्शन कॉलोनी निवासी फजलुद्धीन श्रीनगर रोड पर एक टायर की दुकान पर बैठा हुआ था मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्यवाही में उससे एक सिक्स राउंड रिवाल्वर और 12 बोर की 11 गोलियां बरामद की गई है । पुलिस की गिरफ्त में आए इस अपराधी ने बताया कि यह हथियार वह 2 वर्ष पूर्व आगरा से खरीद कर लाया था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है उम्मीद है कि इस अपराधी से अन्य कई वारदातों की जानकारी मिलेगी तो वही शहर में हथियारों के तस्कर का नेटवर्क भी खंगालने में कामयाबी मिलेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved