Post Views 1481
July 13, 2017
सिटी रिपोर्टर- पुष्कर रोड निवासी सलीम मौहम्मद की नेत्राहीन पुत्राी नसरीन जहां शेख ने जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर को राशन कार्ड के संबंध में परिवेदना प्रस्तुत की। परिवेदना पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मौके पर उपस्थित जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा को निर्देशित किया। इस पर तेजी से अमल करते हुए रसद विभाग के कार्मिकों ने हाथो हाथ राशन कार्ड बनाया। नसरीन को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने राशन कार्ड के दस्तावेज सुपूर्द किए।
झूमी रावत को मिली आवास योजना की द्वितीय किश्त
जवाजा पंचायत समिति के गोहाना गांव की झूमी पत्नी श्री भीम सिंह रावत को आवास योजना की द्वितीय किश्त काफी समय से नहीं मिली थी। इनके द्वारा सतर्कता समिति में शिकायत की गई इसके आधार पर जिला परिषद के द्वारा 18 हजार रूपए की राशि उनके खाते में सीधे जमा करवायी गई। इसे पाकर पति-पत्नी प्रसन्न मुद्रा में जनसुनवाई कक्ष से बाहर निकले।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved