Post Views 821
July 13, 2017
अजमेर। राजस्थान आयुर्वेद संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन के आह्नान पर शुक्रवार को प्रदेश भर के बेरोजगार आय्ाुष नर्सेज विभाग के मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अधयक्ष धनुषराम ने बताया कि प्रदेश के आयुर्वेद विभाग में वर्षो से हजारों पदो पर रिक्तिया बनी हुई है जिसकी वजह से विभाग का काय भी प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी बडी संख्य में बेरोजगार रोजगार पाने के लिए दरµदर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो रहे है। नतीजा एकतरफ तो विभाग इन रिक्तिया चलते अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर पा रहा है तो दूसरी ओर बेरोजगार अपने भविष्या बचाने के लिए इधरउधर मारे मारे फिर रहे है। प्रदेश के आयुर्वेद अस्पतालों में भी आयुष नर्सेज के हजारों पद रिक्त चल रहे है लेकिन सरकार उन पदों पर बेरोजगारों को नियुकटिया नहीं दे रही है जिससे बेरोजगारों में अब रोष व्याप्त हो गया है। नियुक्तियाँ नहीं मिलने पर जहां बेरोजगारों की संख्या बढती जा रही है तो वहीं कई प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार उम्र सीमा को भी पार कर चुके है। अपनी इन मांगों को लेकर विभाग के निदेशक स्नेहलता पंवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इसी दौरान निदेशालय्ा के बाहर पूरे प्रदेश से जुटने वाले आय्ाुष बेरोजगार विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी दर्ज कराएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved