Post Views 1131
July 13, 2017
राज्य के साथ केंद्र ने भी किया एनसीसी का फंड। एनसीसी के अस्तित्व को लेकर गर्माया सवाल। कैडेट्स ने भेजा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
राष्ट्रीय कैडिट कौर एनसीसी के फंड को लेकर जारी नए आदेश से एनसीसी कैडेट्स में रोष व्याप्त हो गया है। एनसीसी पर होने वाले खर्च को 25 प्रतिशत राज्य सरकार और 75 प्रतिशत केंद्र सरकार उठाती है। कुछ समय पूर्व राज्य सरकार ने फंड देना बंद कर दिया। इधर केंद्र सरकार से भी फंड आना बंद हो गया। जिससे एनसीसी पर संकट के बादल छा गए है। कें्रद और राज्य सरकार के निर्णय से दुखी एनसीसी कैडेट्स ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है राष्ट्रीय स्तर पर किए जाने वाला फंड शुरू किया जाए जिससे एनसीसी की लोकप्रियता बनी रहे और देश सेवा में कैडेट्स अपनी भागीदारी निभा सके ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved