Post Views 1141
July 13, 2017
रेलवे का होगा आधुनिक विकास। विकास को मिलेगी तीव्र गति। इटली से लौटने के बाद कहा -डीआरएम पुनीत चावला ने।
कौशल जैन। अजमेर
देश के विकास में रेलवे का सहयोग मील के पत्थर से कम नहीं है। अब वह दिन भी दूर नहीं जब अजमेर रेल मंडल का विकास ना सिर्फ तेज गति से होगा बल्कि आधुनिक तकनीक और विदेशी संयंत्रों की मदद से भारतीय रेल तरक्की के नए आयाम प्राप्त करेगी। यूं तो देश के एक कोने को दूसरे कोने से जोड़ते हुए इस पर माल परिवहन की योजना के तहत डीएफसीसी का बड़ा काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं रेल अधिकारियों द्वारा इस योजना में और तेजी लाने के साथ-साथ इसे बेहतर और गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए भी बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अजमेर मंडल की कायाकल्प करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला की मेहनत और लगन छुपी नहीं है। अभी हाल ही इटली में हुई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग से लौटकर अजमेर आए डीआरएम चावला ने अपनी ट्रेनिंग के अनुभवों को होराइजन हिंदी न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत में साझा किया।
डीआरएम चावला ने ट्रेनिंग के दौरान काम करने की आधुनिक तकनीकों को बारीकी से समझा। उससे अजमेर मंडल के विकास को नए आयाम मिलेंगे। मंडल की कायाकल्प होगी और कार्यों को विस्तार भी मिलेगा। विश्व स्तर की तकनीक और विकास की गाथा से अजमेर भी जुड़ जाएगा। डीआरएम चावला ने कहा कि भविष्य में होने वाले इस परिवर्तन का व्यापक असर रोजगार के क्षेत्र पर तो होगा ही, साथ ही देश के विकास को भी गति मिलेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved