Post Views 1001
July 13, 2017
अजमेर। गंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित चढाई गंज मेें रहने वाले राजेश पाण्डेय के मकान में गत दिनों हुई चोरी का गंज थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुये एक चोर को गिरफ तार कर दो बाल अपचारियों को भी निरुद्घ करके चोरी हुये सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किये है।
गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि राजेश पाण्डेय पुत्र शंकर लाल चटाई गंज ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मै अपने परिवार सहित शहर के बाहर गया हुआ था। इस दरम्यान ७जुलाई १७ की रात में अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोडकर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी पर हाथ साप* कर गये। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरु की। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशानुसार थानाधिकारी दिनेश द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह, रामस्वरुप, धर्माराम, नंदकिशोर, घासीराम ने पूर्व चालान शुदा चोरों को तलब कर पूछताछ की तो चटाई गंज में हुई चोरी की वारदात का राज खुला। उत्त* मामले में पुलिस ने रोशन पुत्र मोहन लाल रेगर संजयनगर बोराज रोड अजमेर को गिरप*तार करके दो अन्य बाल अपचारियों को भी निरुद्घ कर राजेश के मकान से चोरी हुआ सामान सोने के मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठिया, सोने के कानों के टॉप्स बरामद किय गये है।
गौ वंश को ट्रक में भरकर कत्ल खाने ले जाने व चोरी के आरोपी की जमानत खारिज
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved