Post Views 871
July 13, 2017
अजमेर - भारतीय रेडक्रास समिति , सीनियर सिटिजन्स सोसायटी ग्रुप -3, सिविल लाइन्स, इटरनल केयर, जयपुर एवं निलकण्ठ निःसन्ताना चिकित्सालय, उदयपुर के सयुंक्त तत्वावधन में रविवार को प्रातः 7ः00 से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा जॉंच व परामर्श शिविर रेडक्रास सभा भवन मे आयोजित किया जायेगा । शिविर मे प्रातः 7ः00 से 10ः00 बजे तक ब्लड शुगर व डायबटिज की अन्य जॉचें तथा 9 बजे से 10 तक नेत्रा रोग जॉच तथा 10 से 12 बजें तक अन्य विशेषज्ञो द्वारा ह्रदय, अस्थि, केंसर, निसंतानता, मोटापा, बालकों का असन्तुलित विकास, दांत, अन्य सभी रोगों की निशुल्क जांच व परामर्श तथा उपलब्द्व दवाइयों का वितरण किया जायेगा । रोगी अपनी पुरानी जांच व उपचार के सभी कागज साथ लायें तथा खाली पेट आयें । यह शिविर पूज्य माताजी स्व राजकुमारी देवी की पुण्य स्मृति मे डॉ पीदृकेदृचण्डक व विजय चण्डक के सौजन्य से आयोजित किया गया हैं ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved