Post Views 1181
July 13, 2017
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
ब्यावर की एक युवती ने कलेक्टर और पुलिस उपधीक्षक से मिलकर उसके साथ सामूहिक ब्लात्कार होने की बात कही है। युवती का कहना है कि कुछ यवुकों ने उसके साथ जोर जर्बदस्ती की है। इस बात की शिकायत उसने ब्यावार थाने को दी लेकिन पुलिस ने उसे ही थाने में बैठा लिया। युवती न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर के पास पहुंची। युवती ने बताया कि बुधवार की सुबह उसे उसकी एक सहेली ने किसी स्थान पर बुलाया था। वहां तीन चार युवक पहले से मौजूद थे। इन्हीं मेें से दो युवकों ने उसके साथ जार जर्बदस्ती की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved