Post Views 1151
July 8, 2017
यातायात पुलिस और वैन संचालकों के बीच बने टकराव के हालात ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों को फुटबॉल बना दिया है अपनी मांगों को लेकर अड़े वैन संचालकों ने आज अचानक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया इससे ना सिर्फ स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि परिजनों को भी अचानक भारी दिक्कत है आ गई अपने बच्चों को येन केन प्रकारेण अपने वाहनों से स्कूल छोड़ा तो यहां स्कूल पर लामबंद हुए वैन संचालकों ने अन्य वेन चालकों को भी अपने साथ शामिल कर लिया जो आज सुबह भी बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे थे वैन संचालकों ने प्रशासन और यातायात पुलिस पर उन्हें बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए आज ऑटो को भी अपने समर्थन में लेते हुए अनिश्चितकालीन चक्का जाम का ऐलान कर दिया है एक और यातायात पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को लागू करने पर अड़ी है तो दूसरी ओर स्कूली बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से वापस घर छोड़ने की जिम्मेदारी उठाने वाले वैन चालकों ने भी उन्हें अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग करते हुए अड़ियल रवैया अपना लिया है अब देखना यह है कि बालवाहिनी को लेकर चलाई जा रही योजना पिछले 1 वर्षों से सिर्फ जुलाई के महीने में ही संचालित होती है या यह कदम आगे भी उठाया जाता रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved