Post Views 901
July 7, 2017
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी वासुदेव देवनानी ने कहा कि सैकड़ों साल पुराना हाथीखेड़ा गांव हमारी प्राचीन परम्पराओं को अपने में समेटे हुए है। गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। गांव की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या को हल किया जा चुका है। शीघ्र ही गांव में सड़क, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करने के लिए विस्तार दिया जाएगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी देवनानी ने आज हाथीखेड़ा गांव ग्राम पंचायत में तलाई से महाराणा प्रताप नगर तक 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर की सीमा से सटा हाथीखेड़ा गांव सैकड़ों साल पुराना गांव है। हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को समेटे यह गांव अजमेर के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। राज्य सरकार गांव के विकास के प्रति संकल्पबद्ध हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमने चुनावों के समय गांव की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या को हल करने का वादा किया था। शहर के सबसे नजदीक होने के बावजूद यह गांव आजादी के बाद से अब तक पेयजल के लिए तरस रहा था। गांव की महिलाओं को लम्बी दूरी तय कर सिर पर पानी उठाकर लाना पड़ता था। हमने इस समस्या को जाना और गांव के लिए पेयजल परियोजना स्वीकृत कराई। अब गांव की महिलाओं को सार्वजनिक नल से पानी लाने की आवश्यकता नहीं है। गांव की स्कूल में करीब 40 लाख रूपए की लागत से नए कक्षा कक्ष बनवाएं गए है।
देवनानी ने कहा कि गांव में सड़क सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आदर्श ग्राम के तहत गांव में गौरव पथ तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। गांव में विद्युत व्यवस्था सशक्तिकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
इससे पूर्व देवनानी का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, प्रधान सुनिता रावत, शंकर सिंह रावत स्थानीय सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रावासी उपस्थित थे। इसके पश्चात शिक्षा राज्यमंत्राी देवनानी ने आज अजमेर में वार्ड संख्या 4 शिव नगर में सड़क व पाइप लाइन कार्य तथा फाॅयसागर रोड़ स्थित करणी नगर में पाइप लाइन के कार्य का भी शुभारम्भ किया। इन कार्यक्रमों में पार्षद राजेन्द्र सिंह पंवार, कुन्दन वैष्णव, महेन्द्र सिंह रावत, सीताराम शर्मा, सुलचना शुक्ला, मनमहन जी, हरि प्रजापति, दीपक शर्मा, अशोक शर्मा, महन शाह , लक्ष्मीनारायण सेन, मिलाप सेन, आयुष गर्ग, रवि कश्यप, तनमयसिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रावासी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved