Post Views 871
July 7, 2017
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीरात राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने ’मिनिस्टर ऑन व्हील’ कार्यक्रम के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू का आकस्मिक निरीक्षण् किया। उन्होंने विद्यालय में नामांकन वृद्घि के प्रयासों को सराहते हुए स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता को ब$ढाने के निर्देश दिए।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी आज मिनिस्टर ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत बगरू विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि स्कूल में प्रार्थना सभा सबसे अहम होती है। हम यहां विद्यार्थियों को प्रार्थना के साथ-साथ संस्कार उन्नयन की भी सीख प्रदान करें। शिक्षक विद्यार्थी का भविष्य निर्माता होता है। वह विद्यार्थियों को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे।
देवनानी ने विद्यालय में नामांकन, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर, सफाई, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की नई यूनिफॉर्म, प्रांगण में आइना, पेयजल, टंकी की सफाई आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। विद्यालय में अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मिड डे मील के तहत पकाए गए पोषाहार की गुणवत्ता को भी चखकर देखा।
नई ड्रेस लागू, कहीं से भी सिलवा सकते हैं विद्यार्थी
शिक्षा राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से चर्चा के बाद शाला प्रधान व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में सरकारी स्कूलों की नई ड्रेस लागू हो चुकी है। भूरी एवं कत्थई रंग की यह ड्रेस सभी विद्यार्थियों को पहनना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने आसपास की किसी भी दुकान से कप$डा लेकर किसी भी दर्जी से नई यूनिफॉर्म सिलवा सकते हैं। किसी भी स्कूल में उन्हें किसी विशेष स्थान से ही यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। अगर किसी स्कूल का कोई कर्मचारी किसी विशेष स्थान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए विद्यार्थी को बाध्य करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लगातार जारी रहेगा मिनिस्टर ऑन व्हील कार्यक्रम
शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार, विद्यार्थियों को सुविधाओं की उपलब्धता एवं भौतिक संसाधनों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए मिनिस्टर ऑन व्हील काक्रम लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही अधिकारी भी लगातार दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved