Post Views 791
July 7, 2017
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत ३२३३ ई २ के प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल शैलेश बंसल, अनिल उदासी, मनीष गोयल एवं साथियो का विदेश यात्रा व शिकागो में आयोजित लायंस क्लब इंटरनेशनल के १००वे इंटरनेशनल कन्वेंशन में भाग लेकर अजमेर आने पर अजमेर लायंस द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिकागो में लायंस क्लब के पूरे विश्व के प्रान्तपाल आये , जहा उन्हें शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर लॉयनेस क्लब प्रान्त ३२३३ ई २ की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी के नेतृत्व में क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा , सचिव ललिता सेठी, कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष नयना सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। संभागीय अध्यक्ष शशिकांत वर्मा, अर्जनदास टेवानी, एम.के.रॉय, प्रान्तीय सचिव सतीश गुप्ता, विनोद गुप्ता, रामकिशोर गर्ग, अशोक टांक, राजेन्द्र गांधी, निरंजन बंसल, प्रवीण गुप्ता, अध्यक्ष आर पी शर्मा, सचिव हंसराज अग्रवाल एवम अनेक लायन पदाधिकारियो सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved