Post Views 771
July 7, 2017
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार में महावीर इंटरनेशनल अजमेर की जोन कॉन्प्रें*स नौ जुलाई २०१७ को आयोजित होगी। जोन कांप्रें*स के मुख्य अतिथि सुरेश रावत, संसदीय सचिव, राजस्थान सरकार होंगे। अध्यक्षता वीर विजय सिंह बापना, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। विशिष्ट अतिथि कमल पाठक, अध्यक्ष, नगर पालिका, पुष्कर, वीर विजय शर्मा अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीर प्रकाश लुहाडिया अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीर गोपाल मेहता अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष होंगे।
अजमेर जोन अध्यक्ष वीर अशोक कुमार ने बताया कि इस कॉन्प्रें*स में अजमेर भीलवाडा एवं नागौर के करीब ४००प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। इसकी मेजबानी महावीर इंटरनेशनल अजमेर, अजयमेरु पद्मावती, स्पर्श एवं सुनंदा द्वारा संयुक्त रुप से की जाएगी। महावीर इंटरनेशनल की इस कांप्रें*स का कंवीनर वीर एन. के रांका को बनाया गया है। महावीर इंटरनेशनल अजमेर के सभी केंद्रों के सहयोग से कॉन्प्रें*स को लेकर विशेष उत्साह है। कांप्रें*स हेतु स्वागत समिति, आयोजन समिति, सम्मान समिति, स्मारक प्रकाशन समितियों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। इस कांप्रें*स में आगामी वर्ष में लिए गए दिए जाने वाले प्रोजेक्ट की रुपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त निम्न कार्य भी सम्पादित किये जायेंगे। महावीर इंटरनेशनल के पुष्कर में आयोजित गत अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। जिन वीर वीराओं ने ७५ वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके अंतर्गत ७५ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वीर घनश्यामदास काबरा, वीर जी एस विरानी, वीरा सिरेह कंवर बाफना को सम्मानित किया जायेगा। विवाह के ५०वर्ष पूर्ण करने वाले दंपत्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। देहदान करने की घोषणा का संकल्प पत्र भरने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अंतर्गत विमल चंद लोढा, ज्योत्सना लोढा, जब्बर मल रांका व भंवरी देवी रांका को सम्मानित किया जायेगा।
महावीर इंटरनेशनल के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में आर्थिक रुप से सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजमेर के सभी केंद्रों की ओर से प्रकाशित स्मारिका बंधुत्व का विमोचन मुख्य अतिथि एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस पत्रिका में समसामयिक विषयों पर लेखों के अतिरिक्त सभी सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि एवं विवाद तिथि की डायरेक्टरी भी प्रकाशित की जा रही है, जिससे परस्पर प्रभावी संपर्क किया जा सकेगा।
कांप्रें*स में भाग लेने वाले प्रतिनिधि महावीर इंटरनेशनल अजमेर शहर एवं जिला केंद्रों के प्रतिनिधि, नागौर एवं भीलवाडा केंद्रों के प्रतिनिधि
प्रेसवार्ता में वीर अशोक कुमार गोयल अध्यक्ष अजमेर जोन, अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्टी वीर पदमचंद जैन, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर अनिल कुमार लोढा, अंतर्राष्ट्रीय सचिव वीर प्रेम कुमार जैन, अजमेर केंद्र के चेयरमैन वीर जिनेश सोगानी, वीर भगवत एस. जैन मौजूद रहे।
चैन स्नेचिंग, पर्स लूटने व वाहन चोरी करने वाली कुख्यात गैंग का पर्दाफाश
कबाडी समेत आठ गिरप*तार, अब तक अजमेर संभाग में १००से अधिक वारदातों को दे चुके है अंजाम, चोरी की मारुति कार समेत १६ मोटरसाइकिलें व कटे हुये ६ चैचिस बरामद
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved