Post Views 871
July 6, 2017
अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा *के लिये अजमेर-हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का रामपुर मनिहारन स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या 19609/19610, अजमेर-हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का रामपुर मनिहारन स्टेशन पर ठहराव अग्रिम आदेशों तक बढाया जा रहा है।
उत्तर रेलवे पर दोहरीकरण कार्य हेतु नाँन इंटरलाकिंग ब्लॉक-ओखा-देहरादून-ओखा एक्सप्रेस अब रद्द के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी, रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के दिल्ली-मेरङ्ग सिटी-सहारनपुर रेलखण्ड के मेरठ सिटी-दौराला स्टेषनों के मध्य नॉन इण्टर लाकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ओखा-देहरादून-ओखा एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द किया गया था, जिसे अब परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जायेगा। गाडी संख्या 19565, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस, ओखा से 7जुलाई 17 को प्रस्थान करने वाली रेल सेवा को रद्द किया गया था अब वह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-बरेली सिटी-दिल्ली सहादरा-शामली-टापरी संचालित की जायेगी। गाडी संख्या 19566, देहरादून-ओखा एक्सप्रेस, देहरादून से 9जुलाई 17 को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा को रद्द किया गया था अब वह परिवर्तित मार्ग टापरी-शामली-दिल्ली सहादरा-बरेली सिटी-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली संचालित की जायेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved