Post Views 1181
July 6, 2017
सिटी रिपोर्ट। अजमेर - सोने -चांदी के व्यापारियों ने समझा जीएसटी। समीनार आयोजित कर बुलाए चार्टेड अकांउटेंट। सेमीनार में लिया बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग।
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी को समझने के लिए अजमेर के सोने चांदी के व्यापारियों ने सेमीनार आयोजित किया गया। नया बाजार ज्वैलर्स संघ की ओर से आयोजित इस सेमीनार में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। सेमीनार में चार्टेड अकांउटेंट द्वारा जीएसटी से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर कर उनसे व्यापारियों को जोड़ा। उल्लेखनीय है कि जीएसटी के आने के बाद सभी व्यापारी उसे समझना चाहते है जिससे जीएसटी के अनुसार सरकार को कर की अदायगी की जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved