Post Views 951
July 5, 2017
अजमेर। सूरत से अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने आये एक परिवार के नौ माह के बच्चे को शातिर महिला ने भीड का फायदा उठाते हुये चुराकर जा रही महिला को छतरी गेट पर तैनात महिला सिपाही ने पकड लिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद फरीद (३९) पुत्र अब्दूल रज्जाक पसलानी मुसलमान१०/१६९ अरब गली सरदेशाई क्लीनिक के पीछे मुस्लीम कुम्भार वार्ड रांदेर थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात निवासी अपनी मां हलीमा, पत्नी फरहाना और मेरे तीन बच्चे फजीला बानो(६), फाईजा(४) व मोहम्मद(नौ माह) के साथ दरगाह जियारत के लिये आये थे। जियारत करने के बाद आस्ताने के सामने बैठे हुऐ थे। इसी दौरान भीड का फायदा उठाकर एक महिला द्वारा मोहम्मद (९माह) को महिला द्वारा उठाकर दरगाह से निकल गई थी, इसी दौरान परिवार द्वारा तलाश करने एवं हल्ला होने पर मौके पर उपस्थित थाना पुलिस एवं गेटो पर लगी पुलिस द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुऐ छतरी गेट से सदिग्ध महिला के निकलने पर गेट पर लगी महिला सिपाही सुमन द्वारा चैक किया तो गोद मे दुप्पटे मे छुपा हुआ बच्चा मिला। जिसकी तस्दीक करने पर चुराया हुआ बच्चा निकला। पीडीत मोहम्मद फरीद की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला तब्सुम उर्फ रेश्मा (४०) पुत्री असगर अली निवासी आर्यनगर आधार ताल संजयनगर थाना गोहलपुर जिला जबलपुर एमपी को गिरफतार किया गया एवं महिला से साथियो के बारे मे गहनता से पुछताछ जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved