Post Views 881
July 5, 2017
अजमेर । बाल वाहिनी योजना के तहत आज यातायात पुलिस ने स्कूलों के बाहर परिजनों और टैक्सी चलको समेत स्कूल मैनेजमेंट के साथ समझाइश अभियान चलाया।
अभियान के दौरान बुधवार को यातायात पुलिस ने स्कूल में जाने वाले बच्चो पर परिजनों को अपने हाथो से हेलमेट पहनाये और अगली बार कर्यवाही की चेतावनी दी इसी प्रकार पुलिस ने वेन व ओटो चालक से भी समझाईश की।
अभियान के दौरान कार्यवाही की सूचना से बचने के लिए आज कई अवैध चलने वाले ऑटो व वैन चालक स्कूल ही नहीं पहुंचे, जिससे बच्चे भी काफी परेशान हुये। अजमेर यातायात पुलिस विभाग की डिप्टी प्रीति चौधरी ने बताया की जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर बाल वाहिनी योजना के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे सभी से समझाइश की जा रही है, इसके बाद भी कोई नहीं सुधरेगा तो कडी कार्यवाही की जाएगी। वहीं आज बिगडते यातायात को देखते हुए अजमेर में नये यातायात सिंगल भी लगाये गए, जिससे जिससे ट्रेफिक व्यवस्था में कुछ मदद मिलाने के आसार है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved