Post Views 1021
July 5, 2017
अजमेर- ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट स्थित सोलाखंभा शौचालय के निर्माण को लेकर स्थायी लोक अदालत में चल रहे वाद का निर्णय 11 जुलाई को आएगा। दरगाह के खादिम पीर नफीस मियां चिश्ती व अहसान सुल्तानी ने अस्थायी लोक अदालत में दरगाह कमेटी व नगर निगम के विरूद्ध वाद प्रस्तुत कर सोलाखंभा में सुलभ शौचालय बनाने की गुहार लगाई है। अदालत ने सुनवाई करते हुए नगर निगम व दरगाह कमेटी से जवाब तलब किए।
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान दरगाह कमेटी की ओर से एडवोकेट प्रकाश ओझा ने पैरवी करते हुए सोलाखंभा में शौचालय निर्माण करने का निर्णय दरगाह कमेटी अपनी ओर से लेगी, इसके लिए किसी अन्य को कोई अधिकार नहीं है कि दरगाह कमेटी को शौचालय बनाने के लिए बाध्य करें। इससे पूर्व दरगाह कमेटी के पूर्व नाजिम मंसूर अली ने भी शपथ पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया था कि सोलाखंभा शौचालय की भूमि दरगाह एंडरोमेंट का भाग है। जिस पर दरगाह कमेटी ही अपने विवेक से निर्माण कार्य कराएगी। अदालत ने बहस के दौरान दोनों पक्षों में आपसी समझाइश का भी प्रयास किया लेकिन दरगाह कमेटी द्वारा समझाइश से इंकार करने के पश्चात अब 11 जुलाई को मामले में फैसला होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved