Post Views 851
July 5, 2017
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत की देन योग के बहुत बड़े प्रेमी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान खुद इसका खुलासा किया है. दिलचस्प बात यह है कि नेतन्याहू ने योग के लिए पीएम मोदी से प्रेरित हैं. मंगलवार को इजराइली पीएम ने दोनों फलते-फूलते लोकतांत्रिक देशों को जोड़ने के लिए योग का सहारा लिया.
उन्होंने कहा, जब सुबह मैं ताड़ासन करता हूं और अपने सिर को दाहिनी ओर घुमाता हूं, तो जो पहला लोकतंत्र मैं देखता हूं, वह भारत है. इजराइली पीएम ने आगे कहा कि जब पीएम मोदी वशिष्ठासन करते हैं और बायीं ओर अपना सिर घुमाते हैं, तो उनको जो पहला लोकतंत्र देखता है, वह इजराइल है. पीएम मोदी का बचपन से ही योग के प्रति लगाव है. प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर 21 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई.
नेतन्याहू से पहले इजराइल के चैनल टू ने भी साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी से योग को लेकर सवाल किया. इजराइली चैनल ने मोदी से पूछा कि वह इजराइली पीएम को योग सेसन में कब आमंत्रित करेंगे? इस पर मोदी ने ठहाके लगाते हुए कहा कि काफी संख्या में इजराइल के लोग प्राचीन भारत की देन योग की सराहना कर चुके हैं.
चैनल ने योग के जरिए मध्य पूर्व की समस्या सुलझाने को लेकर भी सुझाव दिया. इस पर मोदी ने हँसते हुए कहा कि अगर योग से मध्य पूर्व की समस्या खत्म हो जाए, तो उनको बेहद खुशी होगी. मालूम हो कि मंगलवार को पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे नेतन्याहू ने हिंदी में कहा था, आपका स्वागत है मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी. हम भारत से प्रेम करते हैं. हम भारत और भारत की संस्कृति से प्यार करते हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved