Post Views 821
July 5, 2017
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल के येद वाशेम होलोकॉस्ट स्मारक का दौरा किया. वहां उन्होंने नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह नरसंहार मानवीय इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है जिसमें नाजी जर्मनी द्वारा करीब 60 लाख यहूदियों को मार दिया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी इस्राइल के सबसे बड़े होलोकॉस्ट स्मारक पर गए.1953 में यरूशलम के समीप माउंट आफ रिमेम्बरेंस में येद वाशेम को एक संगठन के तौर पर शुरू किया था जो भावी पीढ़ियों के लिए एक संदर्भ की तरह था जहां होलोकॉस्ट के पीड़ितों की स्मृतियों और यहूदी लोगों के इतिहास को सुरक्षित रखा गया है.
यह स्मारक 4200 वर्गमीटर क्षेत्र में मुख्य रूप से भूमिगत है जहां मूल कलाकृतियों के जरिए पीड़ितों के अनुभवों, जीवित बचे लोगों की गवाही और निजी वस्तुओं को रखा गया है. नए येद वाशेम को 2005 में खोला गया था.
इस संग्रहालय में आगे जाकर हॉल आफ नेम्स है जहां नरसंहार के 30 लाख पीड़ितों के नामों को पेश किया गया है. यह नाम उनके परिवारों और रिश्तेदारों ने सौंपे थे.
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved