Post Views 801
July 5, 2017
सिक्किम बॉर्डर पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद तनाव गहरा गया है. चीन अपनी दादागिरी से बाज नहीं आ रहा है और भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सिक्किम बॉर्डर पर चीन की ओर से यह पहली घुसपैठ नहीं हैं.
सूत्रों के मुताबिक पिछले 45 दिन में पूरे भारत-चीन सीमा पर पीएलए (चीनी सेना) ने करीब 120 बार घुसपैठ की. इतना ही नहीं, पिछले साल भारत-चीन सीमा पर 240 बार घुसपैठ हुई थी. हाल ही में भारत-चीन सीमा पर होने वाले चीनी घुसपैठ की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. चीनी घुसपैठ सबसे ज्यादा लद्दाख सेक्टर में हुई.
पिछले 45 दिनों में करीब 100 बार चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट है, जबकि पिछले साल इसी इलाके में पूरे साल करीब 150 बार घुसपैठ हुई. इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली जिले के भारत-चीन सीमा पर चीनी सेना ने इस साल चार बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और भारत में घुसपैठ की.सबसे अहम बात यह है कि भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाला चीन धमकी भी दे रहा है. चीनी राजदूत भारत को युद्ध के लिए उकसा भी रहे हैं. एक साक्षात्कार के दौरान सिक्किम बॉर्डर पर सैन्य गतिरोध पर भारत में चीन के राजदूत लू झाओहुई ने कहा कि गेंद भारत के पाले में है और भारत को यह तय करना है कि किन विकल्पों को अपनाकर इस गतिरोध को खत्म किया जा सकता है. इतना ही नहीं, उन्होंने समझौते की गुंजाइश से भी इनकार कर दिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved