Post Views 11
July 4, 2017
जेएलएन अस्पातल के आइसेालेशन वार्ड में जन्मदिन मनाकर नर्सिंगकर्मियों ने की मौज मस्ती। अस्पताल प्रशासन ने मामले को लिया गंभीरता से। मौज मस्ती करने वाले नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के संविदा पर रखे हुए नर्सिंग कर्मियों को अपने एक साथी का जन्मदिन मनाना महंगा पड़ सकता है। अस्पातल के आइसोलेशन विभाग के कुछकर्मियों ने एक नर्सिंगकर्मी का जन्मदिन ही नहीं मनाया बल्कि उसका फोटो फेसबुक पर डालकर शेयर भी किए। मामला अस्पताल अधीक्षक के पास पहुंचने के बाद अधीक्षक ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल के सभी कर्मियों को इस तरह के आयोजन नहीं करने के लिए भी चेताया है।
बीते शनिवार को आइसोलेशन विभाग में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने अपने एक साथी के जन्मदिन के उत्सव को मनाया। केक मंगाकर काटा गया और जमकर मौज मस्ती की गई। आइसोलशन वार्ड स्वाइन फ्लू सहित कई अन्य गंभीर रोगियों के लिए सबसे सुरक्षित यूनिट समझी जाती है। इसी वार्ड में नर्सिंग कर्मियों ने अपने साथी का जन्मदिन मनाकर उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। फेसबुक पर फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन सकते में आ गए। अस्पताल अधीक्षरक ने इस तरह के आयोजन नहीं करने की हिदायत देते हुए निर्देश जारी किए हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved