Post Views 761
July 4, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल से दोस्ती बढ़ाने के लिए वहां रवाना हो गए हैं. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यहूदी धर्म को मानने वाला एकमात्र देश इजरायल कई मायनों में दुनिया से अलग है. चारों ओर से दुश्मनों से घिरे रहने के बावजूद इस देश की ताकत को दुनिया देख चुकी है. इजरायल से जुड़ी कुछ खास बातें यहां पढ़ें...
1. 1947 में आजादी के समय यूएन ने इजरायल को 5,500 sq. miles जमीन दी थी. लेकिन अब यह बढ़कर 8,000 sq. miles हो गई है. पड़ोसियों पर हमले कर इजरायल ने जीत के जमीन पर कब्जा कर लिया था.
2. इजरायल हाई टेक स्टार्ट अप का केंद्र बिंदु है. इसे अमेरिका के सिलिकॉन वैली के तर्ज पर अरबी में सिलिकॉन वादी भी कहा जाता है.
3. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे लोगों ने इजरायल की अर्थव्यवस्था को सराहा और उसमें निवेश भी किया है. वॉरेन बफेट कहते हैं- इजरायल, यूएस के बाहर निवेश के लिए सबसे अच्छा हब है.
4. दुनिया भर के हीरा तराशने और पॉलिश करने की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक इजरायल में है.
5. दुनिया के सबसे बड़े हथियार उत्पादकों में से एक इजरायल. यूएस और यूरोपीय देश हैं सबसे बड़ा खरीदार.
6. दुनियाभर के 60% ड्रोन इजरायल में बनते हैं. यूएस हथियार बनाने में इजरायल की सहायता करता है. लगभग 3 अरब डॉलर की राशि हर वर्ष यूएस देता है.
7. इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद, दुनिया का सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी है. अमेरिका भी इसके काम करने के तरीके का दीवाना है.
8. इजरायल एक बहुत अच्छा पर्यटक स्थल भी है. सलाना लगभग 30 लाख लोग यहां आते हैं. जो कि इजरायल के आय के मुख्य स्त्रोत हैं.
9. इजरायल का महज 20% हिस्सा ही खेती के लायक है. फिर भी वो अपने जरूरत का 95 प्रतिशत खाना उपजा लेता है.
10. वर्ल्ड बैंक के अनुसार इजरायल का GDP लगभग 320 डॉलर का है, यह दुनिया में 33वां स्थान पर है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved