Post Views 861
June 14, 2017
रिपोर्ट- कश्मीर में सेना द्वारा संचालित सुपर-40 कोचिंग सेंटर की मदद से 9 कश्मीरी छात्रों ने आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुपर-40 बैच के छात्रों से मुलाकात की और उनको बधाई दी। सुपर 40 के 36 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी मेन्स की परीक्षा दी थी। इन 36 में से 28 ने आईआईटी मेन्स की परीक्षा पास की। इनमें 31 लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं।
भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं के कल्याण के लिए कई तरह से काम कर रही है। उनमें से ही एक सुपर-40 कोचिंग है जो बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर है। यहां कश्मीर के 40 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त पढ़ाई की सुविधा दी जाती है। सेना ने इंजीनिरिंग के लिए यह कोचिंग सेंटर 2013 में शुरू किया था। सेना के साथ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ऐंड लर्निंग और पेट्रोनेट एलएनजी इनके ट्रेनिंग पार्टनर हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved