Post Views 1551
June 12, 2017
रिपोर्ट- पंजाब के फिरोजपुर में रविवार को बीएसएफ की 77वीं बटालियन के एक इवेंट के दौरान बैठे सभी लोग तब स्तब्ध हो गए जब इवेंट में एक प्रेजेंटेशन को चालू करने के दौरान पॉर्न वीडियो चल गया। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रविवार को बीएसएफ जवानों को ट्रेनिंग के लिए एक प्रेजेंटेशन दिया जाना था। इसके लिए बटालियन के डिप्टी कमांडेट के लैपटॉप से प्रोजेक्टर को कनेक्ट किया गया। इसी दौरान किसी गलत फाइल पर क्लिक होने की वजह से अचानक वहां पॉर्न क्लिप चलने लगा।
उस वक्त इवेंट के लिए हॉल में तकरीबन दर्जन भर महिला और 20 पुरुष जवान मौजूद थे। यह वीडियो तकरीबन 1 मिनट से ज्यादा वक्त के लिए चलता रहा। आनन-फानन में वीडियो को तुरंत बंद किया गया। बीएसएफ के स्पोक्सपर्सन डीआईजी आरएस कटारिया ने मामले पर बात करते हुए कहा कि,कुछ गलती की वजह से ऐसा हुआ और पॉर्न क्लिप चल गई थी। इसके लिए इन्क्वायरी का ऑर्डर दिया जा चुका है। कुछ समय पहले ऐसे ही एक घटनाक्रम में दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर लगे एक बड़े वॉल स्क्रीन पर अचानक ही पॉर्न वीडियो क्लिप चल गई थी जिसकी 30 सेकेंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved