Post Views 811
June 12, 2017
रिपोर्ट- सपा नेता सुशील यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटोशॉप से बनाई गई आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का आरोप है। यही नहीं उनके एक फेसबुक फ्रेंड ने इस पोस्ट पर सीएम को गोली मारने वाले को एक करोड़ रुपये देने की बात कहकर खलबली मचा दी है। एक भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने सुशील यादव समेत तीन लोगों के बारे में समाज में धार्मिक विद्वेष फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भाजपा नेता और अधिवक्ता राजपाल सिंह दिशवार निवासी सासनी का कहना है कि सुशील यादव पुत्र रक्षपाल यादव निवासी सिकंदराराऊ ने नौ जून को फेसबुक पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया। इस फोटो में उनको आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। अधिवक्ता ने कहा है कि फोटो जालसाजी कर बनाया गया है।
दिशवार ने कहा कि रविवार को वह न्यायालय परिसर में थे। तभी उन्होंने अपने फोन पर यह पोस्ट देखा। इस फोटो से उनकी भावनाओं को काफी ठेस पहुुंची है। फेसबुक पर इस पोस्ट पर सुनील यादव नाम के शख्स ने सीएम को गोली मारने वाले को एक करोड़ रुपये देने की बात कही है, जिसे सपा नेता सुशील यादव और सैयद रहमान इलियास नाम के शख्स ने लाइक भी किया है।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि तीनों लोग सीएम की हत्या कराना चाहते हैं। तीनों से सीएम योगी की जान को खतरा है, इसलिए इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। दिशवार के
साथ भाजपा और हिंदू जागरण मंच के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved