Post Views 911
June 11, 2017
जयपुर, 11 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दस दिवसीय निशुल्क योग शिविर आगामी 14 से 23 जून तक आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर प्रातः साढे़ पांच बजे से सात बजे तक आयोजित किए जाएगे। शिविर में भाग लेने वालों का पंजीयन कार्य प्रारम्भ हो गया है। यह शिविर प्रातः साढे़ पांच बजे से सात बजे तक आयोजित किए जाएगे। शिविर में भाग लेने वालों का पंजीयन कार्य प्रारम्भ हो गया है।
यह जानकारी रविवार को शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में देते हुए बताया कि सम्पूर्ण विश्व योग के महत्व को जानने लगा है तथा इसकी विरासत को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 30 स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाएगे। शिविर के संयोजक नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत होगे जबकि सह संयोजक श्री सुभाष काबरा एवं सोमरत्न आर्य होगें। शिविर आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें संबंधित पार्षद सहित 31 व्यक्तियों को सम्मलित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योग शिविरों के माध्यम से लगभग 3000 लोगों के माध्यम से योग का संदेश जन-जन तक पहुंचेंगा तथा वे स्वस्थ व निरोगी रहेगे। इससे व्यक्ति योग से जुड़ेगा तथा इन शिविरों के बाद भी योग के प्रति उसका भाव बना रहेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि योग शिविर में पंतजलि के मोक्षराज सिंह एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रशिक्षकों के माध्यम से योग कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहले व अंतिम दिन मित्तल अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय जांच भी होगी साथ ही उन्हें शिविर में भाग लेने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। शिविर में प्रतिभागियों को खाली पेट एवं सुविधाजनक सादगी वस्त्र पहनकर आना होगा। शिविर प्रतिभागियों को प्रतिदिन अल्पहार एवं फलों एवं वनस्पतियों के रसों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रतिभागियों को एक छोटी दरी साथ लानी होगी।उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभागियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं उनके जीवन दर्शन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। आगामी 21 जून को योग दिवस पर मुख्य समारोह पटेल मैदान में होगा। उस दिन यह शिविर हर वार्ड में न होकर पटेल मैदान में ही होगा तथा पुनः 22 एवं 23 जून को निर्धारित वार्ड में शिविर लगेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved