Post Views 791
June 11, 2017
जयपुर, 11 जून। प्रदेश में 12 जून से 24 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में पांच साल तक के लगभग 85 लाख बच्चों को ओआरएस का पैकेट एवं दस्त से पीड़ित बच्चों को जिंक की गोलियां निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।
निदेशक जनस्वास्थ्य एवं आरसीएच सेवाएं डॉ.वी.के.माथुर ने बताया कि 46 हजार से अधिक आशासहयोगिनियां अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर दस्त पीड़ित बच्चों हेतु ओआरएस पैकेट व जिंक की गोलियों का निशुल्क वितरण करेंगी एवं प्रदेश के लगभग 16 हजार राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओ.आर.एस. जिंक कॉर्नर स्थापित करने के साथ ही वहां ओ.पी.डी.-आई.पी.डी. में बच्चों के लिए विशेष उपचार सेवाओें की उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर संचालित लगभग 45 हजार से अधिक गांव स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल व पोषण समितियों के माध्यम से भी गावं-ढाणियों तक अभियान गतिविधियांं क्रियान्वित की जायेंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved