Post Views 791
June 11, 2017
रिपोर्ट-राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। आरोपी इंदिरा बिश्नोई ने कहा कि भंवरी देवी आज भी जिंदा है और बेंगलुरु में रह रही है। इंदिरा बिश्नोई को तीन जून को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ने इंदिरा के दावे का समर्थन किया और कहा कि सीबीआई ने नहर से जो हड्डियां बरामद की थी वह भंवरी की नहीं थी और फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया था। स्थानीय एमएम द्वितीय अदालत ने राज्य के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में मुख्य कड़ी मानी जाने वाली इंद्रा बिश्नोई को शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में सौंपने के आदेश दिए। वहीं कोर्ट से बाहर आने पर एक मीडियाकर्मी के सवाल पर इंद्रा बिश्नोई ने ये चौंकाने वाली बात कही। इस केस में इंद्रा सहित 16 लोग जेल में बंद हैं।
सीबीआई ने कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया
सीबीआई ने इंद्रा की पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने पर कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे केंद्रीय कारागार ले जाकर जेल अधिकारियों को सौंप दिया गया। जिसके बाद उन्हें जोधपुर की सेंट्रल जेल के महिला बैरक में रखा जाएगा। सीबीआई ने भी न्यायालय से पूछताछ पूरी होने के मद्देनजर इंद्रा को उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन लगाया गया। गौरतलब है कि साढ़े पांच साल तक फरार इंद्रा को एटीएस ने गत दो जून को देवास से हिरासत में लिया था। मजिस्ट्रेट ने उसे तीन जून को सात दिन के रिमांड पर भेजा था।
पूछताछ में नहीं मिली ज्यादा जानकारी
इससे पूर्व सीबीआई के अधिवक्ता व इंद्रा के अधिवक्ता के बीच रिमांड के मसले पर तीखी नोंक-झोंक हुई थी। मगर शनिवार को पेशी के बाद सब शांत नजर आए। सीबीआई के मुताबिक, इंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उसे सात दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस बीच उससे पूछताछ में पहले सोहन लाल व सहीराम की भूमिका की जांच की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved