Post Views 741
June 10, 2017
जयपुर । सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।मंत्री भडाना आज प्रताप ऑडिटोरियम, अलवर में आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाऎं संचालित की हैं जिसके अपेक्षा के अनुरूप सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि शासन और प्रशासन के साथ आमजन की भागीदारी से विकास को आशा के अनुरूप गति दी जा रही है। उन्होंने जन धन बैंक खातों को खोलकर आधार से लिंक कर सरकारी योजनाओं के लाभ की राशि शत-प्रतिशत बैंक के माध्यम से लाभान्वित को प्रदान करने को पारदर्शी कदम बताया। उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे पट्टा शिविरों और न्याय आपके द्वार अभियान को आमजन को राहत प्रदान करने वाला बताया।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष देवीसिंह शेखावत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से स्वच्छ देश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने गरीबों को आवास देने की योजना तथा एक राष्ट्र एक कर प्रणाली की दिशा में जीएसटी लागू कर उल्लेखनीय कदम उठाया। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने आमजन से आग्रह किया कि जागरूक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाऎं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तन्मयता से प्रशासनिक कार्य सम्पादित कर आमजन को योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रति वर्ष करोडों रूपये के कराए जा रहे हैं। इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप में पूर्ण कराऎं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं. धर्मवीर शर्मा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितो की रक्षा के साथ उन्हें आगे बढने के अवसर अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदान कर रही है। उन्होंने राष्ट्र के विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाआें को मूर्तरूप देने में प्रत्येक व्यक्ति सक्रिय योगदान दें। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्याति योजना सहित अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भडाना ने उज्ज्वला योजना के तहत 15 गैस कनेक्शन, इंदिरा आवास योजना के तहत 10 तथा राजश्री योजना के तहत 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से लाभान्वित किया। उन्होंने गैस सब्सिडी छोडने वाले 10 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर महेन्द्र मीना, आईओसी की क्षेत्रीय प्रबंधक
शीतल चौधरी, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, जिला रसद अधिकारी ललित जैन सहित सम्बंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved