Post Views 771
June 9, 2017
रिपोर्ट- शंघाई सहयोग संगठन के बैठक में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ के बाद शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले। इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है जिनमें भारत की एनएसजी सदस्यता अहम है।भारत हाल ही में सीम विवाद के चलते सीपीईसी और बन बेल्ट वन रोड का विरोध कर चुका है ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। यह मुलाकात पहले से तय नहीं थी। दोनों देशों के रिश्तों में खटास के बीच यह मुलाकात छोटी रही और इसमें दोनों ने एक दूसरे के हालचाल पूछे।
भारत बनेगा सदस्य
भारत इस सम्मेलन में एससीओ का पूर्ण रूप से सदस्य बनने जा रहा है और इसके साथ ही पाकिस्तान को भी इसकी सदस्यता दी जाएगी। इसके बाद इसके सदस्यों की संख्या 6 से 8 हो जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved