Post Views 1241
June 9, 2017
जयपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओें की मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर जिला वृत के सभी खण्डों के अन्तर्गत स्थापित सहायक अभियन्ता कार्यालयों पर शनिवार 10 जून को बिजली चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जयपुर जिला वृत के कुण्डा की ढाणी, बड़ पीपली, जमवा रामगढ़, बस्सी, कालवाड़, कानोता, सांगानेर, फागी, चाकसू, बगरु, बगरु औ.क्षे., चौमू ए-प्रथम, चौमू ए-द्वितीय, गोविन्दगढ़, जैतपुरा, कालाडेरा, सांभर, रेनवाल, जोबनेर, दूदू, बिचून, शाहपुरा, विराटनगर, राडावास, कोटपूतली व पावटा में सहायक अभियन्ता कार्यालयों पर प्रातः 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली चौपाल आयोजित की जाएगी।इन बिजली चौपालों में बिजली कनेक्शन, शिफ्टिंग, लोड बढाने, मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज, ट्रांसफार्मर जलने, ढीले तारों सम्बन्धी एवं अन्य शिकायतों का यथा सम्भव मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जिन शिकायतों का मौके पर समाधान करना सम्भव नहीं हो तो एसी शिकायतों की प्रकृति के अनुसार उनके निस्तारण का समय तथा शिकायतों के बारे में कारण सहित जानकारी उपभोक्ता को दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved