Post Views 1031
June 9, 2017
जयपुर रिपोर्ट । राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड की मास्टर माइंड इंद्रा ने सीबीआइ की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।दिल्ली से जोधपुर आए सीबीआइ अधिकारी इंद्रा से दो दिन से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इंद्रा ने पूछताछ में बताया कि भंवरी के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह से ही नहीं,बल्कि तीन आइएएस अधिकारियों, एक आइपीएस और कुछ राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों के अतिरिक्त कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से गहरे संबंध थे। सूत्रों के अनुसार इंद्रा ने पूछताछ में बताया कि भंवरी ने इन लोगों के साथ अपनी सीडी भी बना रखी थी।
कांग्रेस नेताओं से मिलने तो वह दिल्ली तक जाती थी। इंद्रा ने बताया कि एक आइएएस अधिकारी के जोधपुर में कलेक्टर रहने के दौरान ही भंवरी उसके निकट आई थी।यह आइएएस अधिकारी तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार में काफी महत्वपूर्ण पदों पर रहा है। राजस्थान पुलिस सेवा के एक तत्कालीन उपाधीक्षक की जोधपुर में तैनाती के दौरान भंवरी उसके निकट आई और फिर दोनों में प्रेम संबंध भी रहे। यह अधिकारी दो वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत हुआ है।इंद्रा ने बताया कि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के माध्यम से भंवरी ने दिल्ली के बड़े नेताओं से भी संपर्क बनाए थे। इंद्रा ने बताया कि भंवरी महिपाल मदेरणा और मलखान सहित अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल करने लगी थी।इसी बीच महिपाल मदेरणा के संपर्क में एक अन्य महिला आई और उसने भंवरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। सीबीआइ अधिकारी इंद्रा द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
सीबीआइ का मानना है कि इंद्रा भंवरी के अपहरण से लेकर उसकी हत्या तक पूरे प्रकरण में शामिल रही। उसने अपने भाई विधायक मलखान को मंत्री बनवाने, भंवरी से भाई का पीछा छुड़ाने और महिपाल मदेरणा को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि भंवरी की हत्या वर्ष 2011 में की गई थी।भंवरी के इंद्रा के भाई कांग्रेस विधायक मलखान सिंह से अवैध संबंध थे और दोनों के एक बेटी भी थी। भंवरी मलखान से बेटी के लिए संपति और नकद राशि मांग रही थी। इससे मलखान का परिवार परेशान था।इसी बीच भंवरी महिपाल मदेरणा सहित अन्य लोगों से संबंध बनाकर उन्हें भी ब्लैकमेल करने लगी थी। मदेरणा भी भंवरी से पीछा छुड़ाना चाहते थे।इसी बीच एक दिन भंवरी अचानक अपने धर से गायब हो गई और कुछ दिन बाद जोधपुर स्थित राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से उसकी हड्डियां मिली थीं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved