Post Views 831
June 9, 2017
ब्रिटेन- ब्रिटेन चुनाव में प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह धेसी ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. ब्रिटेन संसदीय चुनाव में जीतने वालाी प्रीत कौर गिल पहली सिख महिला हैं और तनमनजीत सिंह धेसी पहले ऐसे सिख हैं, जो पगड़ी पहनते हैं. बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में हुए समय पूर्व-चुनाव मैदान में 56 भारतवंशी हैं. फिलहाल मतगणना जारी है और थोड़ी देर में अंतिम चुनाव नतीजे आ जाएंगे. 10 बजे तक 634 सीटों के चुनाव परिणाम आ गए. इसमें लेबर पार्टी को 259, कंजर्वेटिव पार्टी को 307, स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 34, लिबरल डेमोक्रेट्स को 12 और अन्य को 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved