Post Views 811
June 8, 2017
जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल से गुरुवार को विधानसभा में पिंक सिटी प्रेस क्लब द्वारा अयोजित अभिरूचि शिविर के 100 प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाओं ने मुलाकात की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बाल अभिरूचि शिविरों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि प्रेस क्लब द्वारा एक जून से 15 जून तक प्रेस क्लब परिसर में मीडिया कर्मियों के बच्चों के लिए बाल अभिरूचि शिविर आयोजित किया गया है । शिविर संयोजक श्री विमल सिंह तंवर ने बताया कि प्रेस क्लब का ये विशेष आयोजन है। इस शिविर में बच्चों को मार्शल आर्ट, नाटक, राजस्थानी नृत्य, फोटोग्राफी तथा महिलाओं को भी मेंहन्दी, रंगोली, हैण्डीक्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, पूर्व महासचिव रोशनलाल शर्मा एवं आयोजन समिति सदस्य सर्व विष्णु सोनी, गुरजंट धारीवाल, शिवदयाल मिश्रा, अनीता शर्मा, स्नेहलता दाधीच, मीरा शर्मा एवं क्लब सदस्य, देवेन्द्र सिंह, संतोष शर्मा, दिनेश सैनी, राजेश शर्मा, सुभाष बंसल, परमेश्वर शर्मा, लीलाधर सहित पत्रकार एवं उनके परिजनों ने विधानसभा भवन का अवलोकन भी किया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved