Post Views 821
June 6, 2017
रिपोर्ट- भारतीय सेना ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह शांति चाहती है लेकिन अगर सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ और फायरिंग बंद नहीं हुई तो उनको करारा जवाब मिलता रहेगा। भारतीय सेना के डीजीएमओ ने आज पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ से मुलाकात की, जिसमें नियंत्रण रेखा की मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। इसमें भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाक सेना की ओर से होने वाले उकसावे को भी चर्चा में उठाया। इस बैठक में भारतीय सेना के डीजीएमओ ने शांति बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी लेकिन साथ ही यह भी कह दिया, अगर पाकिस्तानी सेना सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ और गोलीबारी पर रोक नहीं लगाती है तो भारतीय सेना भी उचित कार्रवाई करेगी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आज तड़के हमला कर दिया। सुबह करीब 4 बजे आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर आत्मघाती बोला लेकिन जवानों की मुश्तैदी की वजह से हमले को नाकाम कर दिया गया और चार आतंकी मारे गए।इससे पहले भी सेना और सुरक्षाबलों ने पिछले महीने 10 आतंकियों को मार गिराया था, जिसमें पाक के बॉर्डर एक्शन टीम के दो सदस्य शामिल थे। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर सबजार भट भी मारा जा चुका है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved