Post Views 961
June 6, 2017
रिपोर्ट- राजस्थान के बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र से दो महिलाओं समेत पांच पाकिस्तानी नागरिकों को गडरा रोड रेलवे स्टेशन से उस समय हिरासत में लिया गया, जब ये लोग बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने परिचितों के यहां दो दिन रुकने के बाद जोधपुर लौटने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के सांगड निवासी खोजो भील (60), उसके बेटे नरेश भील (10), चांदू भील (75), उसकी पत्नी धाई भील (70, पौत्री धरमी बाई (12) को रविवार को गडरा रोड स्टेशन से हिरासत में लिया गया।उन्होंने बताया कि पांचों के पास जोधपुर तक का वीजा है, लेकिन ये लोेग बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में दो दिन पूर्व अपने किसी परिचित के यहां बिना अनुमति के रूकने के बाद कल वापस जोधपुर लौटने के लिये गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पांचों ने वीजा नियमों का उल्लघंन कर बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र का दौरा किया।उन्होंने बताया कि खोजो और उनके पुत्र नरेश दो वर्ष पूर्व जोधपुर आये थे जबकि तीन अन्य लोग बीस दिन पहले जोधपुर आये थे। सभी लोगों से संयुक्त पूछताछ की जा रही है।पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला उन चार जिलों में से एक है जिसकी सीमा पाकिस्तान से लगी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved