Post Views 871
June 5, 2017
जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोशनी टाक द्वारा राजस्थान के पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर को जल व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से लोगों को प्रेरित करने हेतु राउडी रोशनी प्रोडक्शन व सिनर्जी द्वारा बनाई गई अ ड्रॉप नाम से डॉक्यूमेट्री फिल्म जनहित में भेंट की गई।
रोशनी टाक पहले से काफी सीरियल में काम कर चुकी है, जैसे तारक मेहता का उलटा चश्मा, चिडिय़ा घर, क्राईम पेट्रोल और इसके साथ उनके प्रोडक्शन हाउस से उनकी आगामी फिल्म ज्योति भी बहुत जल्द प्रदर्शित होनी वाली है।
इस अवसर पर मंत्री खिंवसर ने बताया कि जल व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर रोशनी टाक, प्रशांत कौशल, कैलाश चन्देल, नरेश कुमावत (जैतारण शहर, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी, जयपुर), किशन चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved