Post Views 851
June 5, 2017
इस्लामाबाद- पाकिस्तान सरकार ने सऊदी अरब के नेतृत्व में 41 देशों के सैन्य संगठन में शामिल होने के मुद्दे को संसद में उठाने का फैसला किया है। नीति निर्माताओं ने इस गठबंध से देश में और अधिक सांप्रदायिक विभाजन पैदा होने की चिंता जताई है।सैद्धान्तिक रूप से पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ इस्लामिक सैन्य गठबंधन आइएमएटी का हिस्सा बनने को सहमत हुआ है क्योंकि उसके पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल रिटायर्ड राहील शरीफ को इसका प्रमुख बनाने की इजाजत मिली है। हालांकि अभी तक गठबंधन में पाकिस्तानी की भागीदारी की सीमा तय नहीं की गई है।इरान को निशाना बनाने के लिए सऊदी के नेतृत्व में हाल ही में रियाद में एक अरब-अमेरिका सम्मेलन हुआ था, जिसमें पाक अधिकारियों को एक सतर्क मार्ग पर चलने को मजबूर किया गया। इसको लेकर ही नीति निर्माताओं को लगने लगा है कि यह गठबंधन आगे चलकर देश में और अधिक सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर सकता है। पिछले हफ्ते विदेश मामलों में पाक प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने भी सीनेट के समक्ष यह स्वीकार किया रियाद सम्मेलनन से मुस्लिम दुनिया में सांप्रदायिक विभाजन और बढ़ गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved