Post Views 771
June 5, 2017
अबू धाबी-अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज ने कतर के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है। एक बड़े क्षेत्रीय संकट के बीच दोहा के साथ संबंध खत्म करने वाले प्रमुख खाड़ी के देशों में संयुक्त अरब अमीरात यूएई भी शामिल हो गया है जिसके बाद एतिहाद ने कतर के लिए उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है।एतिहाद ने कहा कि ये उड़ानें आज से बंद हो जाएंगी। यूएई, के अलावा सउदी अरब और बहरीन ने 24 घंटों में कतर के साथ हवाई, जमीनी और समुद्री संपर्क समाप्त करने का फैसला किया है।एतिहाद दोहा के लिए चार दैनिक रिटर्न उड़ानों का परिचालन करती है। एयरलाइन ने कहा कि अगले नोटिस तक उड़ानें निलंबित रहेंगी। दुबई एमिरैट्स सहित इन तीन खाड़ी देशों की अन्य विमानन कंपनियों द्वारा भी इसी तरह की घोषणा की जा सकती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved