Post Views 841
June 5, 2017
रिपोर्ट- आतंकियों को समर्थन देने के खिलाफ सऊदी अरब और बहरीन अरब समेत 4 देशों ने कतर से रिश्ते तोड़े लिए हैं। खाड़ी अरब राष्ट्रों में गहरी होती दरार के बीच बहरीन ने कतर के साथ अपने राजनयिक रिश्तों को तोड़ लिया।बहरीन के विदेश मंत्रालय ने आज तड़के एक बयान जारी कर कहा कि वह कतर की राजधानी दोहा से 48 घंटे के अंदर अपने राजनयिक मिशन को वापस बुला रहा है और इसी अवधि में कतर के सभी राजनयिकों को बहरीन छोड़ देना चाहिए।मंत्रालय ने बयान में कहा है कि कतर के सभी नागरिक दो हफ्तों में बहरीन छोड़ दें और दोनों के बीच हवाई और समुद्री यातायात बाधित रहेगा। यह तुरंत साफ नहीं हो पाया है कि इसका कतर एयरवेज पर कितना असर पड़ेगा जो क्षेत्र की लंबी दूरी की प्रमुख एयरलाइन है।बहरीन ने अपने फैसले के लिए कतर की मीडिया उत्तेजना, आतंकी गतिविधियों को समर्थन, बहरीन में अफरातफरी फैलाने और तोड़फोड़ करने के लिए ईरानी समूहों से संबंधित वित्तपोषण आदि को जिम्मेदार ठहराया है। कतर ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved