Post Views 801
June 5, 2017
रिपोर्ट- कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के डेर अल जोर प्रांत में अपने संगठन के 11 सदस्यों को फांसी दी है।ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जवेर्टरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आईएस ने कल अपने 11 सदस्यों को फांसी दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को फांसी दी गयी है उनकी पहचान के बारे नहीं बताया गया है तथा किस जुर्म के लिए फांसी दी गयी है उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। आतंकवादी संगठन आईएस ने पिछले महीने भी इसी प्रांत में बलात्कार, हत्या और हथियारों की तस्करी करने आरोप में अपने संगठन के 25 सदस्यों की हत्या कर दी थी।
अमेरिका ऑट्रेलिया ने जारी किया एलर्ट
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने विदेशी लड़ाकों के लौटने को लेकर चेताया है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने आज आगाह किया कि ISIS के विदेशी लड़ाके पश्चिम एशिया से दक्षिण पूर्व एशिया में वापस जा सकते हैं और अपने देशों में हथियार उठा सकते हैं।यह चेतावनी इस वीकेंड में लंदन में हुए आतंकी हमले बाद और फिलीपीन में बढ़ते जिहादी खतरे के बीच आई है। लंदन में हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।ऑस्ट्रेलिया की रक्षा मंत्री मैरिस पायने ने कहा कि आईएस के लड़ाके युद्धभूमि के कौशल के साथ, अपनी कठोर विचारधारा के साथ, अपने गुस्से और निराशा के साथ वापस लौट सकते हैं और हमें इस बारे में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।वह ऑस्ट्रेलिया—अमेरिका मंत्रिमंडलीय सम्मेलन में बोल रही थी जिसमें पेंटागन के प्रमुख जिम मैटिस, अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष जूली बिशप हिस्सा लिया है।लंदन पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मैटिस ने कहा, हम एकजुट हैं हम संकल्प अपने पर और अपने उस शत्रु के खिलाफ एकजुट हैं जो हमें आहत करना चाहता है, वे हमें डरा सकते हैं। हम डरने वाले नहीं है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved