Post Views 1041
June 3, 2017
अजमेर (कांस)। वैश्य महासभा द्वारा महेश जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का नया बाजार चौपड पर भव्य स्वागत किया गया। माणकचंद सिसोदिया ने बताया वैश्य महासभा के गठन के पश्चात् से ही इसके विभिन्न घटकों द्वारा आयोंजित जयन्तियों एवं जुलूसों का स्वागत करने की स्वस्थ्य परम्परा चली आ रही है, इसी क्रम में आज महेश जयन्ती के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का भारतीय स्वागत परम्परा के अनुसार शहनाई वादन कर तथा मोतियों की माला पहनाकर माहेश्वरी समाजबन्धुओं का महासभा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी समाजबंधुओं ने भी वैश्य महासभा के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया।
वैश्य महासभा की ओर से अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी,अग्रवाल महासभा केअध्यक्ष सीताराम गोयल , विष्णु चौधरी, अग्रवाल सोलथम्बा धडा के अध्य्क्ष ओम मंगल, सुनील गाँधी, नवीन सोगानी, अमित डाणी, विष्णु गर्ग, मोहन बूब, राजेन्द्र रांका, पूर्व विधाय्क डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित अनेक गणमान्य् नागरिक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved