Post Views 1211
June 2, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्ट - अलवर गेट थाना पुलिस ने आज चाइनिस नेचर और पर झपट्टा मार गैंग को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है जिला एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन के नेतृत्व में स्पेशल टीम इस कार्यवाही को अंजाम दिया जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए इन तीन शातिर बदमाशों ने अजमेर में लगभग दो दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की है इन वारदातों में चार बार दादर नगर थाना क्षेत्र के साथ वारदातें रामगंज थाना क्षेत्र की है जबकि अन्य वारदातें कोतवाली सहित अन्य थाना क्षेत्रों के अंदर इन शातिर बदमाशों ने अंजाम दी है मामले का खुलासा करते हुए थाना अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि यह शातिर बदमाश अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर शाम को 7:00 से रात्रि 10:00 बजे के बीच अपनी इन वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे भगवान गंज निवासी सरगना प्रवीण खन्ना और उसके दो साथियों को पुलिस ने धर दबोचा इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर प्राप्त करेगी और इस गैंग से चेंजर पटा और पर्स छीनने की वारदातों में लूटा हुआ माल बरामद किया जाएगा जानकारी के मुताबिक इस गैंग के तीन सदस्यों को कोतवाली थाना पुलिस ने भी कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया था पुलिस को अनुमान है कि शातिर गैंग से अजमेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपराधों की पोल खुलेगी और कई अन्य वारदातों का खुलासा संभव हो पाएगा फिलहाल पुलिस इन शातिर आरोपियों से अन्य जानकारी जुटाने में जुटी हुई है जिसके तहत उन्होंने चेन स्नेचिंग की वारदातों में किन किन लोगों को स्वर्ण आभूषण भेजें हैं उन्हें खंगालने का काम भी पुलिस कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved