Post Views 841
June 2, 2017
अजमेर। केन्द्र सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर यहां आजाद पार्क में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय मोदी फेस्ट कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद व किसान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर सांवरलाल जाट के मु य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में राज्य व केंद्र की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। देशभर में मोदी फेस्ट के लिए 300 शहरों का चयन किया गया है, जिसमें से अजमेर का नाम भी शामिल है। इस मौके पर केंद्र सरकार की 3 वर्षों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मु य अतिथि प्रो.सांवरलाल जाट ने कहा कि मोदी सरकार ने जनधन योजना के तहत 24 करोड़ लोगों के खाते खुलवाए हैं तथा काले धन पर अंकुश लगाने के लिए 1000 व 500 के नोट बंद करके ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि 52 वर्ष से निरंतर प्रधानमंत्री बनते आ रहे हैंए लेकिन नरेंद्र भाई मोदी ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देहात भाजपा अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम हो गई है। देश के आम नागरिक को 2 जून की रोटी मिल जाए इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचना जरूरी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved