Post Views 781
June 1, 2017
अजमेर रिपोर्ट -
इस रथ के द्वारा शहर के सभी 6 मंडलों में जाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने बताया की आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 2 जून शुक्रवार को मोदी फेस्ट के तहत भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद सांवर लाल जाट द्वारा किया जाएगा जिसमे विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी जैसे मुद्रा योजना कृषि बीमा योजना प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना एजनधन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि
साथ ही केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर एक डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म के माध्यम से सरकार के कार्यो को बताया जाएगाएओरइसमे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएलिखो कल की कहानी भी आयोजित की जाएगी इस इवेन्टमेलॉटरी के माध्यम से विजेताओ को पुरस्कार भी दिया जाएगा साथ ही भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने वाले रक्त दाताओ को सम्मान और डोनर कार्ड भी दिया जाएगा ए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट के साथ वहां स्पेशल सेल्फी जोन भी बनाया गया है
कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधिए सांसदए विधायकए निकायों के अध्यक्षएजिला पदाधिकारीए जिला कार्यसमिति सदस्यए मण्डल अध्यक्षएमंडल पदाधिकारीए मोर्चोएविभागों के सभी कार्यकर्ता पार्षद सहित आम जन भी उपस्थित रहेंगे यह विकास रथ मंडलवार निम्न स्थानों पर रुक कर जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी दिन भर देता रहा जिसमें 9 नंबर पेट्रोल पंप बजरंगढ़ चौहारा राजा साइकल चौहारा नया बाज़ार चौपड़ साईं बाबा मंदिरएआनसागरचौपाटीएलिंक रोड के सामने रहा जिसकी जिम्मेदारी सभी मंडल अध्यक्षों को दी गई थी जिसमें जिला महामंत्री जय किशन पारवानीएजिला उपाध्यक्ष तिलक सिंह रावतए जिला मंत्री रविंद्र जसोरियाए मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ए राजकुमार ललवानीएमुकेश खींचीएसोहनशर्माएबलराज कच्छावाएयोगेशशर्माएजिला मीडिया प्रमुख अनीश मोयल जिला मीडिया सह संयोजक रचित कच्छावाए जिला प्रचार मंत्री संदीपगोयलए उमेश गर्गए तुषार कपूर एइशांतभार्गव एअशोक राठीपज संयोजक अनुपम गोयल आदर्श मंडल से हितेश डाबरिया प्रभा शर्माए प्रमोद लावासएबलवीर सिंह पार्षद पिंकी गुर्जर रेखा शर्मा ओम नारायण पालरियाए अरुण शर्माए पंकज पटेल महेन्द्रजादम कुन्दननरुका राजीवभारद्वाज सत्यनारायण शर्मा अनुज माथुर विकास सोनगरा गंगा राम सैनी रामदेव भड़ानाए सुनील जैन दिनेश सझनानीए धर्मेन्द्रशर्मा अनिलनरवाल भागीरथजोशी राजू धावा प्रकाश बंसल केण् के त्रिपाठी गोविन्दबंसल प्रदीप बंसलएदीपक शर्मा विकास जैनए जेण् के सोनी आदि मौजूद थे भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहीद सहित आम जनता भी इस विकास रथ को देखने अत्यधिक संख्या मे उपस्थित रहीअत्यधिक संख्या में उपस्थित रही
कल से शुरू होने वाले 3 दिवसीय मोदी फेस्ट की तैयारियो का जायजा भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव जिला मीडिया प्रमुख अनीश मोयलए प्रचार मंत्री संदीपगोयल एवं मीडिया सहसंयोजक रचित कच्छावा ने लिया जिसमे उन्हें व्यवस्थाओं को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved